



मनेन्द्रगढ़, अप्रैल 2022: आमखेरवा हसदेव नदी के तट पर स्थित 28 करोड़ वर्ष पुराना एतिहासिक धरोहर गोंडवाना मैरिन फासिल्स पार्क से विलुप्त गोडवाना शब्द को पुनः जोड़ने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पेनवासी तिरु० दादा हीरा सिंह मरकाम, तिरु०श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव एवं तिरु०संजय सिंह कमरों प्रदेशाध्यक्ष गो०ग०प० छत्तीसगढ़ जी के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में वर्ष 2011-12 से लगातार आज तक आन्दोलन कर शासन-प्रसाशन को समय-समय पर ध्यानाकर्षण और चेताने का काम किया जा रहा था, चाहे तात्कालीन भाजपा की सरकार हो या वर्तमान कांग्रेस की सरकार हो दोनों के शासन काल में कई आवेदन/ज्ञापन दिया गया, लेकिन इसके द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जाता रहा,




किन्तु सामाजिक संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बढते जनाकोश और दबाव के कारण सामान्य क्षेत्र के विधायक विनय जायसवाल द्वारा दिनांक 15/03/2022 को अपना अनुशंसा पत्र कलेक्टर कोरिया को जरी किया गया, इसे देखकर एक सप्ताह बाद अनुसूचित जनजाति विधायक गुलाब कमरों मजबूर होकर दिनांक 22/03/2022 को अपना अनुशंसा पत्र कलेक्टर कोरिया और जैव विविधता विभाग रायपुर को जारी किया। क्षेत्र की जनता जाग चुकी है, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विनय जायसवाल को ह्रदय से आभार व्यक्त एवं प्रेस मिडिया का भी सहयोग हमें मिलता रहा, ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।


केवल सिंह मरकाम
जिला अध्यक्ष कोरिया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
छत्तीसगढ़