

समुद्री जीवाश्म पार्क के नाम से पहले गोंडवाना शब्द जोड़ने विधायक विनय जयसवाल, विधायक गुलाब कमरों लिखा कलेक्टर को पत्र…


मनेंद्रगढ़ में स्थित करोड़ों वर्ष पुराने समुद्री जीवाश्म के संरक्षण और उसके नाम में किये गये बदलाव को यथावत रखने के संबंध में क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल ने फॉसिल्स पार्क के नाम में पूर्व में जुड़े गोंडवाना शब्द को फिर से जोड़ने के लिये कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखा है।
मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कापोरेशन लिमिटेड राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ने कलेक्टर कोरिया को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है।
गुलाब कमरो उपाध्यक्ष, सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण(राज्य मंत्री दर्जा) विधायक क्षेत्र क्र.01, भरतपुर -सोनहत पूर्व में जुड़े गोडवाना शब्द फिर से जोड़ने के लिए कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखा है गोंडवाना मेरीन फासिल्स पार्क में त्रुटि को सुधार कर “गोंडवाना “शब्द को पुनः जोड़ने के संबंध में आवाज उठाने व मार्गदर्शन करने वाले राजनीतिक दल, समाजिक संगठन के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, मीडिया पत्रकार बन्धुओं सभी साथियों को हृदय से धन्यवाद, सभी को हर्दिक अभिनंदन सादर सेवा जोहार!! “आपका केवल सिहं मरकाम” (जिलाध्यक्ष गोंगपा कोरिया)



