

11 सितम्बर पांढुर्णा : ग्राम राजडोंगरी मे जयस ने दिए संवैधानिक जानकारी
जयस टीम छिंदवाड़ा एवं बैतूल टीम ने पांढुर्ना के ग्राम राजडोंगरी मैं पहुचकर युवाओं मातृशक्ति पितृशक्ति को जयस विचारधारा से अवगत कराया एवं संवैधानिक जानकारियां दी
? जयस जिलाध्यक्ष महेंद्र परतेती ने आदिवासियों के हक अधिकार के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया वही
? शिवानी धुर्वे जिला प्रचारक बेतूल ने आदिवासी युवतियों को संगठन में जुड़ने लिए प्रेरित किया ताकि आदिवासी समाज की युवती पर हो रहे शोषण अत्याचार को रोका जा सके अन्य वक्ताओं द्वारा कोयतूर संस्कृति जोर देने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर बहुत से ग्रामीण एवं युवा उपस्थित रहे जयस टीम के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे
? अरविंद आहके जिला ग्रामीण संयोजक
? सोनू तुमडाम जिला सचिव
? विकास परतेती जिला उपाध्यक्ष
? तुलसी धुर्वे ब्लॉक संयोजक परासिया
? संत धुर्वे मीडिया प्रभारी परासिया
? छोटू कुमरे मीडिया प्रभारी
Matra-Sakti Pandhurna