

अखिल राजगोंड महासभा भारत वर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीलकरन राज ठाकुर उर्फ़ नीलू भैया जी के नेतृत्व में बस्तर संभाग के ‘मांझी मेम्बर’ चाल की लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके छत्तीसगढ़ से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को अवगत कराएं बस्तर संभाग में परगना 84 क्षेत्र 18 गढ़ माना परगना के पुजारी पंडा वेद राज एवं सभी ने अपनी समस्याओं से महामहिम को अवगत कराएं साथ ही चर्चा के दौरान 9 महीने अखिल राज गोंड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन जल्द कराए जाने के की बात कही अखिल राजगोंड महासभा भारत वर्ष के राष्ट्रीय अधिवेशन होने से देश के करोड़ों कोयतूरों की समस्याओं का निदान निकाला जा सके । यह बात महामहिम राज्यपाल महोदय ने राजभवन में भी कहीं, उस वक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू जी सहित छ०ग० राज्य के नेतागढ़ मौजूद थे।
Raj-Gond-Meet-Anusuiya-Uikey Rajyapal-Anusuiya-Uikey