26 सितम्बर 2021, मुंगेली : ग्राम बोडतराकला विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. में गोंडवाना गणतंत्र गोटूल (ज्ञानार्जन एवं शिक्षाकेंद्र) का उद्घाटन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि तिरुमाय-रामेश्वरी ध्रुर्वे जी (जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गों.ग.पा.कबीरधाम)

विशिष्ट अतिथि -तिरुमाय-धानदेवी ध्रुर्वे (ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गों.ग.पा.पंडरिया ), तिरुमाल-सियाराम ध्रुर्वे (शिक्षक एवं जिलाध्यक्ष गोंडवाना कर्मचारी संघ कबीरधाम) तिरुमाल-रामप्यारे जगत (व्यख्याता एवं गोंडी गायक ,रचनाकार ) तिरुमाल-बी.एल.जगत (जिला संयोजक बिलासपुर गोंडवाना सेवा न्यास अमूरकोट अमरकंटक) ,तिरुमाल -बी.एल.सेंद्राम (शिक्षक) तिरुमाल -सोनुराम मरकाम(ब्लाक अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बोडला) तिरुमाय -अंजली ध्रुर्वे(जिलाउपाध्यक्ष जी.एस.यू.कबीरधाम),तिरुमाल-संतोष ध्रुव (डिप्टी रेंजर छपरवा ) तिरुमाल -चिंताराम मरकाम (से.नि.अधीक्षक शिवतराई) कार्यक्रम का अध्यक्षता बोडतराकला के सरपंच तिरुमाल -द्विजेन्द्र मार्को जी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरुमाय रामेश्वरी ध्रुर्वे जी ने गोटूल का उद्घाटन रिबन काटकर किया इसके पश्चात फडापेन गोंगों किया गया। उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामेश्वरी ध्रुर्वे जी ने कहा कि समाज के विकास के मूलवासी समाज को नियमित रूप से बैठने की जरूरत है। समाज के नारीशक्ति को भी समाज के विकास में आगे आने होगा तभी समाज सभी क्षेत्रों में विकसित हो सकेगा। कार्यक्रम सभी विशिष्ट अतिथियों ने क्रमशः अपने अपने विचारों से सभा को संबोधित किया।

गोटूल के संचालक एवं प्रेरणास्रोत तिरुमाल माधोसिंह मार्को जी ने समाज को एक कडी के रूप में पिरोने की महत्वपूर्ण विषय पर अपना ब्याख्यान दिया। उन्होंने समाज के आर्थिक ,सांस्कृतिक ,धार्मिक ,राजनैतिक विकास एक लिए आपसी विश्वास एवं भाईचारे को अपने पर जोर दिया। उद्घाटन सभा के विशिष्ट अतिथि तिरुमाल -रामप्यारे जगत जी (व्यख्याता एवं गोंडी गायक ,गीतकार )के द्वारा गोंडवाना का राष्ट्रीय गीत को गाकर सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। तिरुमाल -सियाराम ध्रुर्वे जी (जिलाध्यक्ष गोंडवाना कर्मचारी संघ कबीरधाम) ने कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि समाज हित में निःस्वार्थ रूप से काम करें।

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से तिरुमाल गोंडवाना मार्को, स्वारथसिंह ध्रुव, नोहर सिंह, विकास मरकाम, नरेश पोर्ते, गोंडवाना राज, बंसत मरकाम, सोनुराम मरावी, अभिषेक मरावी सहित बडी संख्या में मूलवासी समाज के लया , लयोर, युवाशक्ती, मात्रृशक्ती, पित्रृशक्ती एवं समाज बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी अतिथियों का सादर आभार कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें बोडतराकला के सरपंच तिरुमाल द्विजेन्द्र सिंह मार्को जी ने किया। जय फडापेन जय गोंडवाना चलाके रहेंगें गोंडवाना गणतंत्र गोटूल।।


कोयतूर यौद्धा शहीद वीर तेलेंगा खड़िया

मानगढ़ जनसंहार | सम्प सभा का 1913 में वार्षिक अधिवेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here