Padmashree-Jadav-Molai-Payeng
Padmashree-Jadav-Molai-Payeng

10 सितम्बर को होगा,”फ़ॉरेस्ट मेन ऑफ इंडिया” “पद्मश्री जादव मोलाई पायेंग जी” का छिंदवाड़ा आगमन


प्रथम बार नगरागमन पर होगा छिंदवाड़ा की धरती पर भव्य स्वागत

जुटेंगे प्रकृति ,वन व पर्यावरणप्रेमी,सीखेंगे वन रोपण, संरक्षण के गुर
@@@@@@@@@@
वनक्षेत्र ,वनसम्पदा से भरपुर मध्यप्रदेश के सबसे बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल वाले हमारे जिले ,
छिंदवाड़ा
में स्वागत है
देश के फ़ॉरेस्ट मेन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले
पद्मश्री
डॉ जादव मोलाई पायेंग जी
का जिन्होंने असम के जोरहाट में सबसे बड़े सामाजिक वनीकरण के अद्भुत प्रयास के तहत 40 साल में, 550 हेक्टेयर,(लगभग,1360 एकड़) के क्षेत्रफल के निर्जन टापू स्थल को अकेले अपने ही दम पर हरे भरे वन क्षेत्र में बदल दिया है।

Forest-man-of-india
Forest-man-of-india

कार्यक्रम

वन की बात
फारेस्ट मेन ऑफ इंडिया के साथ

दिनाँक–10-सितम्बर-2021
समय- दोपहर 1:30 बजे

स्थान– इंडियन काफी हाउस वी आई पी रोड सतपुड़ा क्लब के पास छिंदवाड़ा

कार्यक्रम में पधारकर
आओ हम सभी 40 वर्षो से वन रक्षक, प्रकृति रक्षक बने अनुभवी व्यक्ति से प्रकृति एवं पर्यावरण रक्षा के गुर सीखें
एवं छिंदवाड़ा की धरा को हरा।भरा बनाने की प्रेरणा लें।

निवेदक
मजिस्ट्रेट प्रकाशसिंह उइके
(कार्यक्रम संयोजक एवं प्रेरणास्त्रोत)

सहयोगी संगठन:-
जनअभियान परिषद छिंदवाड़ा,
नेहरू युवा केन्द्र छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा, विश्वविद्यालय,छिंदवाड़ा,
कदम संस्था,छिंदवाड़ा,
वन विभाग छिंदवाड़ा,
एवं समस्त पर्यावरण प्रेमी छिंदवाड़ा
?????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here