

12 अगस्त 2021 (सिमगा) : मांवली महासभा के आश्रित ग्राम नवागांव (सिमगा) झेरिया चक के तत्वाधान में विश्व मूलनिवासी दिवस 2021 धूमधाम के साथ मनाया जिसमे अमरजीत भगत कार्यक्रम में आए ।
मुख्य अतिथि- खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुये
सँयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व मूलनिवासी दिवस मांवली महासभा के आश्रित ग्राम नवागांव ब्लॉक सिमगा के झेरिया चक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे सर्व प्रथम बड़ादेव सल्लेगागरा का पूजा अर्चना कर शुभारम्भ की गयी। विभिन्न गांवों से आये आदिवासी नर्तक दलों द्वारा सुवा, कर्मा की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। साथ ही साथ कोयतूर समाज द्वारा मुख्य अतिथि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी का भव्य स्वागत किया गया। भगत जी ने अपने उदबोधन में विश्व मूलनिवासी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोयतूर संस्कृति को संजोय रखने हम सबकी जिम्मेवारी है ,सामाजिक एकता को मजबूती बनाए रखने कोयतूर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की नसीहत देते हुये समाज के व्यक्ति को नशा से दूर रहने की अपील की है। इस अवसर पर सुनील माहेश्वरी छाया विधायक भाटापारा विधानसभा क्षेत्र ,टेक सिंह ध्रुव, मांवली महासभा के अध्यक्ष एवं संरक्षक सर्व कोयतूर समाज, जिलाध्यक्ष कांग्रेस हितेन्द्र ठाकुर, छिरिया चक अध्यक्ष शंकर लाल मंडावी, दीवान छेदू राम ध्रुव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कांती नेताम, सचिव खेम सिंह सोरी, जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु, सभापति कोमल टंडन ग्राम सरपंच रमेश साहू सहित हजारो की संख्या में कोयतूर समाज के मातृशक्ति , पृतशक्ति, युवा शक्ति, क्षेत्र से आये सगासमाज ग्रामीणजन शामिल हुये।
मुख्य अतिथि- खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुये खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुये