दिनांक 16.01.2022 को ग्राम-छुही विकासखंड बोडला जिला कबीरधाम छ.ग. के पंडाडोंगर, दूधनाग पेनठाना में ” फडापेन गोंगों एवं गोण्डवाना रत्न हीरासिंह मरकाम जी के 80वां जन्मोत्सव ” कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के


मुख्य अतिथि -दादा जनकध्रुव जी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोण्डवाना सेवान्यास अमूरकोट अमरकंटक) रहे,
विशिष्ट अतिथि-तिरुमाल पुनीत मंडावी जी (प्रदेशाध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छ.ग.),
विशिष्ट अतिथि-तिरुमाल चेमसिंह मरकाम जी (कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छ.ग.),
विशिष्ट अतिथि-द्विजेन्द्र सिंह मार्को जी (संरपच बोडतराकला एवं प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा गों.ग.पा.छ.ग),
विशिष्ट अतिथि-तिरुमाल सियाराम ध्रुर्वे जी (संभागीय अध्यक्ष गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन),
मुख्य वक्ता एवं संयोजक तिरुमाल उत्तम पोट्टे जी,
कार्यक्रम की अध्यक्षता – डां.जे. लिंगों जी (जिलाध्यक्ष गों.ग.पा.कबीरधाम ) ने किया।
80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 01 80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 02 80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 03
सबसे पहले सभी अतिथियों ने फडापेन गोंगों एवं दर्शन करने के पश्चात, गोण्डवानारत्न दादा हीरासिंह मरकाम जी के समाधि स्थल में जाकर पेनांजलि अर्पित किये। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। बडी संख्या में दूधनाग पेनठाना में मूलवंशी समाज के लया, लयोर, मात्रृशक्ती, पित्रृशक्ति, युवाशक्ति अपने गोण्डी परिधान में आये थे जो उनके अपने संस्कृति के महत्ता एवं आकर्षण को जीवंत करता है। लया, लयोरों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जो बहुत ही आकर्षक रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अधर्मी अनार्य नारायणसुर लाल मरकाम जी (संस्थापक गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन छ.ग.) एवं तुकेश ध्रुव (प्रदेश महासचिव गों.ग.पा.युवामोर्चा छ.ग.), एवं ग्राम के सरपंच, जनपद सदस्य एवं गोण्डवाना समाज कबीरधाम का बडा योगदान रहा।
सेवा गोण्डवाना।।
80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 04 80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 05 80th birth anniversary of hira singh markam kabirdham 06